यहाँ NCERT कक्षा 8 के हिन्दी के दूर्वा भाग 3 के पाठ 7 उठ किसान ओ के व्याख्या काे पढ़ने जा रहे हैंं, जिसके लेखक त्रिलोचन जी है। Uth Kisan O class 8 Hindi Vyakhya Notes, Class 8 Hindi chapter 7 Uth Kishan Wo Summary Notes

पाठ 7
उठ किसान ओ
उठ किसान ओ, उठ किसान ओ,
बादल गिर आए हैं
तेरी हरे-भरे सावन के
साथी ये आए हैं
इस पंक्ति में कवि किसान से जग जाने के लिए कहते हैं, यानी उठने के लिए कहते हैं । इसका मतलब यह नहीं है कि वह सोए हैं, बल्कि खेती करने का समय में आसमान में बादल छाए हुए हैं, तो बारिश तो जरूर होगी ही । कवि किसान को कहते हैं खेती करने के उदेश्य से उन्हे जागने के लिए कहता है । क्योंकि हरे-भरे सावन के साथी बादल घिर-घिर कर आए हैं । साथ में उसके साथी वर्षा भी आए हैं ।
आसमान भर गया देख तो
इधर देख तो, उधर देख तो
नाच रहे हैं उमड़ घुमड़ कर
काले बादल तनिक देख तो
तेरे प्राणों में भरने को
नए राग लाए हैं
वो इधर उधर जहाँ भी देखते हैं सारी तरफ आसमान बादलों से घिर गया है । उमड़ते घुमड़ते हुए काले बादल की सुंदरता सच में देखने के लायक थी । वो सचमें बहुत सुंदर दिख रहे थे । ये किसान के जीवन में नया संचार राग करने आए हैं, जब मॉनसून शुरू होता है तो किसानों के लिए फसल उगाने का नया जरिया शुरू हो जाता है । इसलिए उन्हे फसल की सफलता पर उनका पूरा भविष्य दाव पर लगा रहता है कि मॉनसून में बारिश होगी या नहीं ।
यह संदेश लेकर आई
सरस मधुर, शीतल पुरवाई
तेरे लिए, अकेले तेरे
लिए, कहाँ से चल कर आई
फिर वे परदेसी पाहुन, सुन,
तेरे घर आए हैं
कवि कहते हैं कि ऐसा लगता है जैसे सरस मधुर और शीतल पुरवैया वाली हवा उत्सव बादल के रूप में पाहुन का संदेश लेकर आई है जैसा कोई रिश्तेदार या दामाद का संदेश लेकर आया है । वह कह रही है कि देखो मैं सिर्फ जैसे तुम्हारे लिए ही कितनी दूर से चलकर आई हुँ ।
उड़ने वाले काले जलधर
नाच-नाच कर गरज-गरज कर
ओढ़ फुहारो की सित चादर
देख उतरते हैं धरती पर
छिपे खेत में, आँखमिचौनी
सी करतेआए हैं
कवि कहते हैं बादल खेतों में जैसे आँखमिचौनी खेल रहे हैं । वह नाच-नाच और गरज-गरज कर कह रहे हैं अपना खेत में फसल उगाओ । ऐसा लगता है जैसे बादलों ने सुरक्षित सफ़ेद चादर ओढ़ रखी है, और वह चादर फूवारों की चादर जैसी लग रही है
हरा खेत जब लहराएगा
हरी पताखा फहराएगा
छिपा हुआ बादल तब उसमें
रूप बदल कर मुस्काएगा
तेरे सपनों के ये मीठे
गीत आज छाए हैं
फिर कवि कहते हैं कि अब किसान फसल अच्छी होने के सपने देखने लगता है, वह देख रहा है कि कैसे उसके हरे-भरे खेत लहराऐंगे और अपने हरे भरे खेत का स्वागत करेंगे । उस समय में बादल किस तरह उन्हें देख कर मुस्कुराएगा, और उन्हें देखेगा । किसी किसान के लिए अच्छी बारिश से बड़ा वरदान और कुछ हो ही नहीं सकता इस फसल में उसके अच्छे होने से उसके घर में खुशहाली भी आएगी ।
This chapter is fully based on ncert class 8 current session objective. The book name is durva bhag 3 objective question. This is very helpful for Bihar Board students. I have also provided class 9th hindi mcq objective in hindi. If you have read about updated ncert syllabus book pdf then you can visit on this page now click here.
Leave a Reply